चुनाव से पहले Tejashwi Yadav और Tarkishore Prasad की बढ़ाई गई सुरक्षा, दोनों नेताओं को Y+ Category की सिक्योरिटी

Tejashwi Yadav Security

Tejashwi Yadav Security: लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच बिहार के 2 पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तारकिशोर प्रसाद की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. दोनों नेताओं को Y+ की सुरक्षा दी गयी है. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी किया गया है.

गृह विभाग ने बिहार के DGP को दोनों पूर्व उपमुख्यमंत्री को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है. जिसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाले चुनाव प्रचार के मद्देनजर वर्तमान खतरे से जुड़ी आकलन रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. इसके तहत करीब एक दर्जन जवान इनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. जिसमें चार कमांडो भी शामिल होंगे.

बता दें कि जब तेजस्वी यादव सूबे के उपमुख्यमंत्री थे तब उन्हें Z+ की सुरक्षा मिली हुई थी. उनके पद से हटते ही 31 जनवरी को सुरक्षा हटा ली गयी थी और जो सुरक्षा मंत्रियों को दी जाती है वही तेजस्वी यादव को भी मिली हुई थी. अब उन्हें वाई प्लस की सुरक्षा नीतीश सरकार ने मुहैया करायी है. इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी वाई प्लस सिक्योरिटी के घेरे में रहेंगे.

ये भी पढ़ें: गया से कोलकाता जा रही यात्री बस से 1.09 करोड़ रुपए जब्त, पुलिस ने गुप्त सूचना पर की थी कार्रवाई

Tejashwi Yadav Security

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *