‘खुशियाँ बांटने से बढ़ती हैं…,’ Taapsee Pannu ने तपती गर्मी से राहत के लिए जरूरतमंदों को बांटे कूलर और पंखे, खूब हो रही वाहवाही

image source: social media

मुंबई में भीषण गर्मी से निपटने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को पंखे और वाटर कूलर बांटे हैं। इस नेक काम के लिए तापसी पन्नू ने हेमकुंट फाउंडेशन का साथ मिल रहा है। झुग्गी-झोपड़ियों में पंखे और वाटर कूलर बांटने की तस्वीरों को तापसी (Taapsee Pannu) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग तापसी को ‘गरीबों का मसीहा’ और ‘असली हीरो’ का टैग दे रहे हैं.

तापसी ने गर्मी में राहत पाने के लिए गरीब लोगों को पंखे और कूलर बांटे हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस गरीब लोगों से हाथ मिलाते और बातें करती हुई भी दिखाई दी.

‘आप सच में लोगों के लिए मसीहा ही बनकर आई हैं’

एक्ट्रेस का कहना है -‘हम अक्सर पंखे या कूलर जैसी बुनियादी सुविधाओं को हल्के में लेते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के लिए, खासकर इस असहनीय गर्मी में हल्की हवा भी एक आशीर्वाद की तरह होती है. इस पहल से मैं (Taapsee Pannu) प्रभावित हूं और इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं. यह सिर्फ देने के बारे में नहीं है-यह लोगों के साथ खड़े होने, उनके दर्द को समझने और उन्हें कम करने के लिए जो कुछ भी हम कर सकते हैं, करने के बारे में है.’ तापसी की इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘तापसी आप सच में असली हीरो हैं.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘आप सच में लोगों के लिए मसीहा ही बनकर आई हैं.’

तापसी ने ये फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘प्यार बांटने से बढ़ता है. खुशियां बांटने से बढ़ती हैं. मदद शुरू करने के लिए कोई खास दिन नहीं हो सकता. आज से बेहतर कोई दिन नहीं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू आखिरी बार फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ के दूसरे पार्ट में नजर आई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

 न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड – बिहार 

ये भी पढ़ें :  अनोखी भक्ति : 1200 Km की पद यात्रा, खाटू श्याम के दर्शन के लिए मुंगेर से पैदल निकला भक्त