T20 WC: 6 महीने बाद फिर एक बार पाकिस्तान से महामुकाबला, विश्व कप का शिड्यूल हुआ जारी

T20 WC: Big fight with Pakistan once again after 6 months

पिछले साल खेले गये एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेले गये महामुकाबले के बाद एक बार फिर भारतीय टीम पाकिस्तान के आमने-सामने होगी। यह मुकाबला ICC T20 विश्व कप में होने जा रहा है। इस मुकाबले में अभी समय है। 1 जून से शुरू हो  रहे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 9 जून को होगा। अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेले जाने वाली T20 विश्व कप का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने T20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी किया है। पाकिस्तान से मुकाबले से पहले भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। पाकिस्तान से 9 जून के मुकाबले के बाद मैन इन ब्लू का तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका और चौथा मैच 15 जून को कनाडा से होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होगी। पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना और दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में होगा। लगभग एक महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे।

टी20 विश्व कप 2024 ग्रुप
  • ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
  • ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
  • ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
  • ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
तीन चरण में होगा टी20 विश्व कप

T20 विश्व कप टूर्नामेंट 3 स्तरों में खेला जायेगा। पहले चरण में शीर्ष टीमों के साथ क्वालिफाइ कर आयी सभी टीमें 4 ग्रुपों में अपने-अपने ग्रुप की सभी टीमों से मैच खेलेंगी। इनमें से हर ग्रुप की टॉप दो टीमें दूसरे स्टेज में पहुंचेगी। जहां सुपर 8 मुकाबले में ये टीमें भाग लेंगी। सुपर 8 से टॉप 4 टीमें नॉकआउट स्टेज में जगह बनाएंगी और सेमीफाइन और फाइनल मैच खेलेंगी।

 

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड झारखंड के कोयला खनन जिलों में लायेगा शैक्षणिक बदलाव

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *