स्वामी दिव्यानंद अखिल भारतीय संत समिति के उपाध्यक्ष मनोनीत हुए

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री दंडी स्वामी परम् पूज्य अनंत विभूषित श्री जितेन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज के रांची प्रवास के दौरान झारखंड के पूरे संत समाज के मध्य स्वामी दिव्यानंद जी महाराज को झारखंड प्रदेश का उपाध्यक्ष मनोनीत किये, जबकि प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी और प्रदेश महामंत्री के रूप में स्वामी हसानंद गिरी जी का मनोनय पूर्व में हो चुका है,
नव मनोनीत स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने यह विश्वास जताया कि नवीन कमिटी पूरे ऊर्जा और श्रद्धा के साथ संपूर्ण झारखंड में संतों की एकजुटता मजबूती से होगी और गांव-गांव तक कमेटी अपना कार्य करेगी।
नये अध्यक्ष और महामंत्री के मनोनय से पूरा संत समाज हर्षित है, उल्लासित है।
सनद रहे, अखिल भारतीय संत समिति भारत की एकमात्र और सबसे बडा संतों का संगठन है, इस संगठन में संत महात्माओं के सभी अखाड़े के प्रमुख एवं सभी संतमत संप्रदाय के महात्मा इससे जुड़ कर गौ, गंगा, गायत्री, धर्म एवं राष्ट्र रक्षार्थ सभी एक मंच में आकर एकरूपता के साथ कार्य कर रहे हैं,
विश्व हिंदू परिषद संत-महात्मा, मठ-मंदिर, सनातन धर्म के रक्षार्थ जो उल्लेखनीय कार्य करते आ रहे हैं, अखिल भारतीय संत समिति के मार्गदर्शन में एवं कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहे हैं।

इसे भी पढें: Jharkhand: सरकार ने 3 गाड़ियां लौटाने को कहा था, चम्पाई ने सभी 6 गाड़ियां लौटायीं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *