Kalpna soren gadhwa visit: गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बाबूलाल मरांडी जब दर्शन को बंशीधर मंदिर पहुंचे थे तब कपाट बंद होने की बात कह उन्हें बाहर से दर्शन कराया गया, जबकि कल्पना सोरेन बहन (Kalpna soren) को कपाट बंद होने के बावजूद, नियम विरुद्ध कपाट खुलवाकर दर्शन कराया गया, ये दोहरा रवैया क्यों.
गौरतलब है कि मंईयां सम्मान आभार यात्रा की शुरुआत गढ़वा से करने के लिए गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन (Kalpna soren) गढ़वा पहुंचीं और यहां स्थित बंशीधर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना भी की थी . इस दौरान सभी ने राज्यवासियों की सुख, समृद्धि एवं उन्नति की उन्होंने कामना की.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : कल्पना सोरेन ने की मां गढ़ देवी मंदिर में पूजा-अर्चना, मांगा राज्य की खुशहाली का आशीर्वाद