Ranchi News: BIT Mesra में पीयूष राज नामक एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। वह हॉस्टल नंबर 3 के रूम नंबर 91 में रहता था, फंदे में लटककर आत्महत्या की है। छात्र पतरातू का रहने वाला था।सूचना पर पुलिस पहुँची और शव कब्जे में ले लिया है।पुलिस जांच में जुटी है।मेसरा ओपी प्रभारी ने बताया कि देर शाम करीब आठ बजे सूचना मिली थी की एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया है।
रांची से अंकुर सिन्हा की रिपोर्ट
इसे भी पढें: Kalpana Soren Jharkhand : क्या कल्पना सोरेन होंगी झारखंड की अगली मुख्यमंत्री ! BJP नेता का बड़ा दावा