Bihar News: बिहार के गया में कार्यक्रम के दौरान मंच टूटा और औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा बाल-बाल बच्चे है। दरअसल, गया जिला के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत डुमरिया मोड़ स्थित शिवम हाइ स्कूल में सोमवार को आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे वर्तमान औरंगाबाद लोकसभा के सांसद अभय कुशवाहा का मंच टूट गया और जमीन पर गिर गए। इस दौरान सांसद बाल बाल बचे।
हालांकि खबर यह भी है कि मंच टूटने से कोई भी हताहत नहीं हुआ है और ना ही किसी को चोटे आई है। बताया जा रहा है कि मंच कमजोर था एवं सही ढंग से उसे बनाया नहीं गया था, जिसके कारण वह टूट गया। शिवम हाई स्कूल के प्रधानाचार्य रामस्वरूप कुमार ने बताया कि बताया कि हमारे स्कूल में बच्चों का 29वां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम था, जिसे बहुत हर उल्लास के साथ आज मनाया गया और इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा उपस्थित हुए थे।
उनके साथ में जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अलेक्जेंडर खान के अलावे कई जनप्रतिनिधि भी मंच पर रहे। हालांकि मंच कमजोर होने के कारण टूट गया लेकिन किसी को कोई हताहत नहीं हुई है। सभा को संबोधित एवं सभी को अभिवादन करने के बाद सांसद अभय कुशवाहा रवाना हो गए।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट