इंगलैंड के खिलाफ शुभमन गिल के बल्ले से निकला एक और विस्फोटक शतक

भारत और इंगलैंड के बीच तीसरे औरअंतिम एकदिवसीय मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भौकाल मचाते हुए अपने नाम एक और शतक जोड़ लिया है। शुभमन गिल ने 95 गेंदों में विस्फोटक शतक लगाकर भारत की जीत मजबूत आधारशिला रख दी है। भारत पहले ही तीन एक दिवसीय मैचों की शृंखला में 2-0 से आगे है। भारत आज का यह मैच जीत जाता है तो 19 फरवरी से शुरू हो रही चैम्पियन्स ट्राफी से पहले आत्मविश्वास के साथ दुबई रवाना होगी।

गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 95 गेंदों में अपना विस्फोटक वनडे शतक जड़ा है। यह उनके वनडे करियर का 7वां शतक है।

अहमदाबाद में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत को शुरुआती झटका तब लगा जब रोहित शर्मा सिर्फ एक रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हो गए। अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर वह विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। फिर बहुत दिनों से फ्लॉप चल रहे विराट कोहली (52) ने शुभमन गिल (112) के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाल लिया। शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर ने 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली। केएल राहुल ने भी अच्छे 40 रन बनाये। भारत ने 50 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद सभी विकेट खोकर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अब भारत की निगाहें, यह मैच भी जीत कर इंगलैंड को सीरीज में व्हाइट वॉश करने की है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड के 38 डीएसपी को मिला प्रमोशन, अधिसूचना जारी, यहां देखें लिस्ट