Sonbhadra News: रील बनाने वालों की हैवानियत, पहले आदिवासी युवक को पीटा, फिर पिलाया पेशाब

Sonbhadra News

Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी. यहां एक आदिवासी लड़के को दबंगों ने बेरहमी से पीटा. बर्बरता की हद यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि उसके चेहरे और शरीर पर पेशाब तक कर दिया. उसे बुरी तरह पीटते रहे, जब वह अचेत हो गया, तो उसे मरा हुआ समझकर भाग निकले. आरोपियों ने पेशाब करने का वीडियो रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. जांच की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां कुछ दबंगों ने शक्तिनगर थाना इलाके के चिल्काडॉड गांव के रहने वाले आदिवासी लड़के के साथ बर्बरता की हद पार कर दी. पीड़ित युवक को लाठी, डंड़ों और लात घूसों ने बुरी तरह पीटा. उसके ऊपर पेशाब कर वीडियो बना लिया. उसके साथ मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसे भी पढें: साइंस के पेपर में बनाना था ‘हार्ट’, लड़के ने खोलकर रख दिया पूरा दिल, टीचर ने दिया अजीब कमेंट