भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैम्पियन्स ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में दूसरी बार आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड ग्रुप मैच में भले ही भारत से ही हार गयी है, लेकिन उसने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। सेमीफाइनल में उसने दक्षिण अफ्रीका को जिस तरह से हराया, उससे रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले के जोरदार होने की उम्मीद की जा रही है। दूसरी ओर भारतीय टीम का अब तक के चैम्पियन्स ट्रॉफी में जैसा प्रदर्शन रहा है, उससे की जा सकती है कि वह एक बार फिर ट्रॉफई पर कब्जा करेगी। फिर भी फाइनल मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है।भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में 2 खिताब अपने नाम किए हैं और 2 बार उपविजेता भी रही है।
2000 में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार
चैम्पियन्स ट्रॉफी में भारतीय टीम पहली बार 2000 में फाइनल में पहुंची थी। कीनिया में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 264 का स्कोर बनाया था। सौरव गांगुली ने 117 और सचिन तेंदुलकर ने 69 रनों की पारियां खेलीं। इसके बाद न्यूजीलैंड ने क्रिस केर्न्स के 102* रन की शानदार पारी की बदौलत 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली थी। यानी भारत को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
2002 में भारतीय टीम संयुक्त विजेता बनी
चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम दूसरी बार 2002 में पहुंची थी। इस टूर्नामेंट का मेजबान श्रीलंका था। फाइनल में उसका मुकाबला श्रीलंका के साथ था। लेकिन बारिश के फाइनल मैच पूरा नहीं हो सका। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 244 रन बनाये। भारत का स्कोर जब 14/0 था तभी बारिश शुरू हुई और मैच रद्द हो गया। फाइनल मैच रिजर्व डे में भी खेला गया। फिर से खेले गये मैच में श्रीलंका ने 7 विकेट पर 222 रन बनाये। भारतीय टीम 8.4 ओवर ही बल्लेबाजी कर पायी और मैच रद्द करना पड़ा। इसके बाद दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
2013 में भारतीय टीम चैंपियन बनी
2013 में भारत को पहली बार मैच जीतकर चैम्पियन बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भारत और इंगलैंड फाइनल में भिड़े थे। बारिश से प्रभावित फाइनल 20-20 ओवरों का खेला गया। विराट कोहली (43) और रविंद्र जडेजा (33) की पारियों के बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 129 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद इयोन मोर्गन और रवि बोपारा के बीच मजबूत साझेदारी के बावजूद इशांत शर्मा ने लगातार गेंदों पर दोनों को आउट करके मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। भारत को 5 रन से जीत मिली थी।
2017 के फाइनल में भारत पाकिस्तान से हारा
2017 का यह फाइनल इंग्लैंड के ओवल में खेला गया था। चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। फखर जमान के शानदार 114 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 338 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया था। मोहम्मद हफीज (57*) और अजहर अली (59) ने भी अर्धशतक बनाये थे। जवाब में भारत ने नियमित रूप से विकेट गंवाए और मोहम्मद आमिर (3/16) और हसन अली (3/19) की शानदार गेंदबाजी के दम पर 180 रनों की बड़ी जीत हासिल की।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: होली के पहले मंईयां सम्मान योजना की राशि आयेगी खातों में, मुख्यमंत्री हेमंत का बड़ा ऐलान