Geeta Koda Jail: सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। दरअसल, मामला आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने से जुड़ा हुआ है। आयकर की सही जानकारी नहीं देने के कारण आयकर विभाग के द्वारा केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद अपनी सम्भावित गिरफ्तारी को देखते हुए गीता कोड़ा झारखंड हाई कोर्ट चली गयीं। हाई कोर्ट में अपर न्यायायुक्त एमसी झा की अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के बाद अदालत अपना आदेश सुरक्षित रख लिया साथ ही 19 जनवरी तक पीड़क कार्रवाई पर रोक बरकरार रखी। 2009 -10 में आयकर रिटर्न नहीं भरने को लेकर और आय की सही जानकारी नहीं देने के आरोप में आयकर विभाग की ओर से आर्थिक अपराध के तहत गीता कोड़ा के खिलाफ 4 जनवरी, 2012 में अदालत में केस दर्ज किया गया था। उसी की सोमवार को सुनवाई हुई।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: पारस हॉस्पीटल का कमाल, कॉमन एट्रियम से पीड़ित मरीज की सफल सर्जरी कर बचायी जान
यह भी पढ़ें: पायलट ने किया विमान की उड़ान में देरी का एलान तो यात्री ने कर दिया हमला- VIDEO
यह भी पढ़ें: मिलिंद देवड़ा ही क्यों? पिछले 4 वर्षों में 12 धुर कांग्रेसी छोड़ चुके हैं कांग्रेस का ‘हाथ’
Geeta Koda Jail