Sita Soren BJP: भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन आज दिल्ली से पहुंचेगी रांची. भाजपा ने दुमका लोकसभा सीट से सीता सोरेन को बनाया है प्रत्याशी. 23 मार्च को ही दिल्ली से रांची आना था सीता सोरेन को लेकिन प्रशासन ने Z श्रेणी की सुरक्षा नहीं देने पर वह नहीं लौटी थी रांची.
सुनील सोरेन को दरकिनार कर सीता सोरेन को टिकट
हालांकि भाजपा चुनाव के तिथि की घोषणा के पूर्व ही अपने प्रत्याशी की सूची जारी कर चुनावी दौड़ में बढ़त बना लिया है. इस बीच भाजपा ने 24 मार्च को जारी नयी सूची में पूर्व घोषित प्रत्याशी निर्वतमान सांसद सुनील सोरेन का टिकट काट कर शिबू सोरेन की बड़ी पुत्र बधु और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को टिकट देकर चौंका दिया है. वहीं राज्य में सत्तारूढ़ और भाजपा का मुख्य प्रतिद्वंद्वी इंडिया गठबंधन अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पाया है. लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि झामुमो जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी पारम्परिक सीट दुमका से मैदान में उतार सकती है. इससे भाजपा चौकन्ना है और अपनी सीट को बचाये रखने के लिए एड़ी-चोटी एक कर रही है. प्रथम चुनाव से 1980 तक दुमका लोकसभा सीट पर जयपाल सिंह के नेतृत्व में संचालित झारखंड पार्टी और कांग्रेस के बीच टक्कर होती रही.
ये भी पढ़ें: Loksabha को लेकर कांग्रेस ने झारखंड की तीन सीटों पर पेश किए उम्मीदवार, देखिये List
Sita Soren BJP