JSSC CGL परीक्षा प्रश्नपत्र लीक कांड की जांच के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित, ED ने भी शुरू की है जांच

SIT formed to investigate JSSC CGL exam question paper leak scandal

28 जनवरी को JSSC CGL की परीक्षा से पहले ही लीक हो गये प्रश्न पत्र की घटना की जांच के ले झारखंड सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है। रांची सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में गठित यह टीम मामले की जांच करेगी और दोषियों को सामने लायेगी। बता दें, यह मामला सामने आने के बाद तत्कालीन सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी बनी थी, लेकिन अचानक उनका ट्रांसफर हो गया। इसलिए दोबारा नयी एसआईटी गठित की गयी है ताकि मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा सके। एसआईटी में चार पुलिस निरीक्षक समेत कई पुलिसकर्मी शामिल हैं। रांची एसएसपी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया।  बता दें कि इस संबध में नामकुम थाना में कांड संख्या 45/24, दिनांक 29 जनवरी 2024 को आईपीसी की धारा – 467/ 468/420/120बी., 66 आई.टी. एक्ट एवं 12 Jharkhand Competitive Examination (Prevention and Redressal of Unfair means in Recruitment) Act 2023 के तहत केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी शुरू की है। जांच शुरू करते हुए ईडी ने रांची पुलिस को पत्र लिखकर नामकुम थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी (एफआईआर) की प्रति मांगी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: विधानसभा के विशेष सत्र में पक्ष-विपक्ष में खूब चले आरोपों के वाण, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित