Singer Swati Mishra Ranchi Visit : ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’ गाने वाली स्वाति मिश्रा आएंगी रांची, राम उत्सव में होंगी शामिल

Singer Swati Mishra Ranchi Visit

Singer Swati Mishra Ranchi Visit : ‘मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएंगे, राम आएंगे, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’ इस भजन को आवाज देने वाली सिंगर स्वाति मिश्रा 21 जनवरी को रांची आएंगी. बिहार के छपरा की रहने वाली भजन गायिका स्वाति मिश्रा रांची स्थित सर्जना चौक के पास आयोजित राम उत्सव में शामिल होंगी. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर स्वाति मिश्रा का भजन पोस्ट किया था और लिखा था कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है, जिसके बाद स्वाति मिश्रा की चर्चा देशभर में होने लगी है.

आपको बता दें कि राम लला के प्राण  प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन मेन रोड  स्थित  चन्द्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से राम उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है .

ये भी पढ़ें: दोस्त हो तो इजराइल जैसा! लक्षद्वीप में खारे समुद्री पानी को बनायेगा पीने लायक, मालदीव से विवादों के बीच बड़ा ऐलान