Simdega News: झारखंड के सिमडेगा में स्वच्छ भारत सुंदर भारत अभियान दम तोड़ाता दिखाई पड़ रहा है. जिले के मार्केट कांप्लेक्स में हर तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ है जिसपर एजेंसी समय पर पैसे नहीं मिलने की बात कह रही है. तो वहीं नगर परिषद पदाधिकारी ने अन्भिकता जताते हुए इस पूरे मामले को दुकानदार और एजेंसी के बीच का बताया है। जिससे मार्केट कांप्लेक्स के चारों ओर कचरो का जाल सा बीच गया है।
कचरे के अंबार के बीच से होकर गुजर रहे स्थानीय
लोगों को इसी कचरे के बीच से आना जाना पड़ रहा है। मार्केट कांप्लेक्स के व्यवसायी प्रदीप केसरी ने कहा कि पिछले 8-10 दिनों से नगर परिषद क्षेत्र के मार्केट कंपलेक्स में सफाई करने वाला एजेंसी का कर्मचारी और कचरा उठाने वाला गाड़ी नहीं आ रही है । जिससे क्षेत्र में चारों ओर कचरा भड़ा परा है । ज्ञात हो कि जिले में कचरा का उठाओ श्याम एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा है । जिसका कर्मचारी दुकानदारों से मनमाफीक कचरा उठाओ के बदले में अनाप-शनाप राशि की मांग करते हैं जिससे देने में मार्केट कांप्लेक्स के दुकानदार असमर्थ है ।
जिससे एजेंसी के द्वारा कचरा उठाओ बंद कर दिया गया है ।सिमडेगा की विभिन्न मोहल्ले में मे भी एजेंसी के वर्कर पैसा वसूली के लिए मोहल्ले वालों को डराते धामकाते हैं जबकि मोहल्ला में नियमित रूप से कचरा उठाने के लिए गाड़ी नहीं जाती है ।और ना ही मोहल्ले में झाड़ू करने एजेंसी का कर्मचारी आता है । जबकि अधिकांश मोहल्ले में कचरा उठा कर रखने वाले बॉक्स को भी एजेंसी के द्वारा व्यवस्था नहीं किया गया है । वही श्याम एजेंसी के संचालक नीरज चौधरी ने कहा कि मार्केट कांप्लेक्स के दुकानदार कचरा उठाओ के बदले में शुल्क देना नहीं चाह रहे हैं वहीं दुकानदारों का कहना है कि एजेंसी के द्वारा मनमानी शुल्क वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है जो कि दुकानदारों के समर्थ से बाहर की बात है इन दोनों के बीच में मार्केट कंपलेक्स में आने वाले ग्राहक व राहगीर पीस रहे हैं ज्ञात हो कि जिले में रह रहकर बारिश अपना असर छोड़ रही है जिससे महामारी वह अन्य भयंकर बीमारियों के फैलने का डर बना है वहीं जिले का हृदय स्थली मार्केट कंपलेक्स की सुंदरता कचरे के कारण नष्ट हो रही है और गंदे स्थान के रूप में मार्केट कंपलेक्स का पहचान बना है नगर परिषद के दंडाधिकारी सुमित महतो ने कहा कि मार्केट कंपलेक्स से कचरा नहीं उठाई जाने की जानकारी उन्हें नहीं है एजेंसी वालों ने पहले भी मार्केट कंपलेक्स से पैसा नहीं मिलने की शिकायत की थी जिसके लिए बात तो की गई थी जिसे पुण मैं देखूंगा । वही मोदी व भाजपा का स्वच्छ भारत सुंदर भारत अभियान दम तोड़ती दिख रही है जिसके लिए स्थानीय विधायक और नहीं बीजेपी के कार्यकर्ता गंभीर नजर आ रहे है ।
सिमडेगा से शंभू सिंह की रिपोर्ट
इसे भी पढें: विधायक Amba Prasad बनीं सिंगर, ED की पूछताछ से पहले लॉन्च किया अपना पहला गाना