रांची के रातू थाना के सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार सिंह एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़े हैं। रातू थाने में पदस्थापित सतेन्द्र कुमार सिंह एक केस को ‘सेट’ करने के एवज में 35 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, सब इंस्पेक्टर 307 के एक केस को हल्का करने के लिए यह रिश्वत ले रहे थे। एंटी करप्शन ब्यूरो ने यह कार्रवाई रातू थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर की है। जांच में मामला सही पाया गया, फिर सत्येंद्र सिंह महिला से 35000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्त में आ गये।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: T20 WC Super 8: भारत और अफगानिस्तान पहुंचीं सेमीफाइनल में, आस्ट्रेलिया का सपना टूटा