झारखंड के पूर्व सीएम दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज उनके आवास पर जन्मदिन मनाया गया. इसे लेकर शिबू सोरेन के आवास पर काफी धूम-धाम रही. 80 साल पूरे कर चुके शिबू सोरेन के जन्मदिन पर जेएमएम के कार्यकर्ताओं की तरफ से 80 पाउंड का केक काटा गया. सभी खुश थे पहले शिबू सोरेन ने अपने परिवार के साथ केक काटा और उसके बाद हेमंत ने बाहर आकर कार्यकर्ताओं द्वारा लाये गए 80 पौंड के केक को काटने लगे, लेकिन उसी बीच एक अलग तस्वीर सामने आई जब सीएम हेमंत के सामने ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने JMM के महासचिवकी और ऊँगली उठा दी और कुछ कह भी डाला. गहमागहमी इतनी थी की साफ़ साफ़ कुछ सुनाई नहीं दे रहा लेकिन.
तस्वीरों के माध्यम से साफ़ पता चल रहा है की केक काटते समय सीएम के बगल में जगह पाने के लिए ही कुछ नोक झोंक हुई है. जेएमएम जिंदाबाद और कैसे लिया झारखंड लड़ कर लिया झारखंडजैसे नारों से पूरा परिसर गूंज रहा था. बाकी किसी तरह की ऑडियो को सुन पाना काफी मुश्किल हो रहा था. लेकिन इसी बीच एक वीडियो रिकॉर्ड हो गया.
इसे भी पढें: Cabinet Secretary ED: कैबिनेट सचिव ने साहिबगंज डीसी-CM प्रेस सलाहकार को समन पर ईडी से पूछा सवाल