22 जनवरी को Jharkhand में Dry Day घोषित की जाए, रास. सांसद दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र

jharkhand dry day, dry day 22 january

Jharkhand Dry Day: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिख कर 22 जनवरी को राज्य में शराब एवं मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
दीपक प्रकाश ने अपने पत्र में लिखा है कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम निर्धारित है। भगवान श्री राम अपने स्वभाव, गुणों और कर्मों के कारण आदर्श पुरुष एवं मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाते थे। उन्होंने राजपाट छोड़ 14 साल वनवास में बिताएं। लेकिन फिर भी एक श्रेष्ठ राजा कहलाते थे क्योंकि उन्होंने सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए राज किया। आज भी संस्कृति और सदाचार की बात होने पर हम सभी भगवान श्री राम का ही नाम लेते हैं।

उन्होंने अपने पत्र में उतर प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 22 जनवरी को अपने राज्य में शराब एवं मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए उस दिन ड्राई डे घोषित की है। ठीक उसी तर्ज में झारखंड़ में भी 22 जनवरी के दिन शराब एवं मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए और उस दिन को ड्राई डे घोषित की जाए।

इसे भी पढें: Shibu Soren Birthday: सीएम हेमंत के सामने ही मंत्री मिथिलेश और विनोद पांडेय के बीच हुई नोक- झोंख- VIDEO

Jharkhand Dry Day

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *