5G स्पेक्ट्रम की एक बार फिर से नीलामी शुरू शुरू हुई है। केन्द्र सरकार की 96,000 करोड़ की शुरू की गयी स्पेक्ट्रम नीलामी में भारत की निजी दूरसंचार कंपनियों, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) शामिल हैं। बता दें कि सरकार ने नीलामी से पूर्व कहा था कि वह मंगलवार को स्पेक्ट्रम नीलामी आयोजित करने जा रही है। सरकार का उद्देश्य सभी नागरिकों को सस्ती, अत्याधुनिक उच्च गुणवत्ता वाली दूरसंचार सेवाएं प्रदान करना है।
केन्द्र सरकार ने इस बार आठ बैंड में 5G स्पेक्ट्रम – 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज, 3.3 गीगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज के आरक्षित मूल्य पर लगभग 96,238.45 करोड़ रुपये की नीलामी कर रही है। स्पेक्ट्रम 20 साल के लिए आवंटित किया जाएगा।
नीलामी का असर शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है। एयरटेल के शेयर 0.4% बढ़कर 1,424.80 रुपये पर पहुंच गए, जबकि वीआई का शेयर 17.26 रुपये पर स्थिर रहा। टेलीकॉम मार्केट लीडर रिलायंस जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.3% बढ़कर 2890.85 रुपये पर पहुंच गया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मिलने पहुंचे जेल, निकल रहे सियासी मायने!