Dhullu Mahto Saryu Rai: सरयू राय ने ढुल्लू महतो को फिर घेरा! ‘सुबूत’ देकर लगाये कई बड़े आरोप

Saryu Rai cornered Dhullu Mahato again! Many big allegations were made with evidence

Dhullu Mahto Saryu Rai: जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने एक बार फिर धनबाद के भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को घेरा है। उन्होंने प्रेस वक्तव्य जारी कर भाजपा प्रत्याशी पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने अपने जारी प्रेस वक्तव्य में कहा-

नीचे चार प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों का अति संक्षिप्त विवरण इनके पंजीकृत पता सहित दे रहा हूं। इनमें से तीन कंपनियां (क्रमांक-1 से 3) झारखंड के धनबाद ज़िला के कतरास एवं बाघमारा के विभिन्न पता पर और एक कंपनी (क्रमांक -4) हैदराबाद के पता पर कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत हैं। सभी कंपनियां सक्रिय हैं।

क्रमांक -2 और 4 की कंपनियों में एक श्री आशुतोष राय नंदी उर्फ़ मिंटू राय नंदी निदेशक के रूप में शामिल हैं। कंपनी क्रमांक- 1 और 2 में भाजपा के घोषित लोकसभा चुनाव उम्मीदवार श्री ढुल्लू महतो भी शेयर धारक रहे हैं। क्रमांक-1 की कंपनी धनबाद डेयरी प्रा. लि. में उनका शेयर 5 (पांच) लाख रुपये का और क्रमांक-2 की कंपनी मुंडेन ओर मैनेजमेंट सर्विस प्रा.लि. में 1 (एक) लाख रुपये का शेयर होने का उल्लेख उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष शपथ पत्र पर प्रस्तुत अपने आयकर विवरणी में किया है। वे इनमें निदेशक भी रहे हैं। फ़िलहाल ये इनमें निदेशक नहीं हैं। वे इन कंपनियों में अभी भी शेयर धारक हैं या अपना शेयर उन्होंने किसी को बेच दिया है यह जानकारी वे स्वयं दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त पार्टनरशिप फर्म कावेरी वेयर हाउस में भी वे पार्टनर रहे हैं। कुछ वर्ष पहले तक इस फ़र्म में उनकी हिस्सेदारी 40 लाख रुपये रही है। वर्तमान में स्थिति क्या है इसकी जानकारी वे ही दे सकते हैं।

उपर्युक्त कंपनियों का रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी के वेबसाइट से लिया गया ताज़ा विवरण निम्नवत हैः-

कंपनी क्रमांक-1 

कंपनी का नाम – धनबाद डेयरी प्रा.लि., पंजीयन तिथि – 2.9.2017

अधिकृत पूंजी 1 (एक) करोड़ रुपये और पेड-अप पूंजी 10 (दस) लाख रुपये

वर्तमान निदेशक – श्री काजल कुमार पॉल और श्री रामेश्वर साव

पंजीकृत पता – ग्राम चिटाही, टुंडू, बाघमारा, धनबाद.

कंपनी क्रमांक -2

कंपनी का नाम – मुंडेन ओर मैनेजमेंट सर्विसेज़ प्रा.लि.

निदेशक – श्री रवीन्द्र कुमार अंबष्ठ (10.10.2022)

श्री रविशंकर दास (9.12.2016)

श्री मिंटू राय नंदी (14.1.2021)

अधिकृत पूंजी – 5 (पांच) करोड़ रुपये, पेड-अप पूंजी – 2 (दो) लाख रुपये

धनबाद के 1 (एक) अहमदाबाद के 4 (चार) और पुणे के 2 (दो) यानी कुल 7 (सात) शेयर धारकों ने इस कंपनी का कुल 7,38,83,506/- (सात करोड अड़तीस लाख तिरासी हज़ार पांच सौ छह) रुपये का शेयर ख़रीदा है।

कंपनी क्रमांक – 3

कंपनी का नाम – श्री जीन भवानी कंस्ट्रक्शन डेवलपर प्रा.लि.

पता – मकान संख्या- 163, चंदन निवास, टुंडी रोड, पो. टुंडू, धनबाद

अधिकृत पूंजी – 15 (पंद्रह) लाख रुपये, पेड-अप पूंजी – 2 (दो) लाख रुपये

निदेशक – मिथिलेश कुमार राय, अमित कुमार सिन्हा l

कंपनी क्रमांक -4

कंपनी का नाम – इंदुकुरी मधुबंध प्रोजेक्ट्स प्रा.लि.

पता – प्लॉट न. – 283/एसी 1 से 5, /1 एफ, ब्लॉक -बी, कावेरी हिल्स, माधापुर, शाइपेट हैदराबाद

निदेशक (प्रोमोटर) – श्री सुरेश सोमी रेड्डी,

श्री राम मूर्ति बाला सुब्रमण्यन,

श्री आशुतोष राय नंदी उर्फ़ मिंटू राय नंदी

विशेष :- श्री मिंटू राय नंदी हैदराबाद नं पंजीकृत कंपनी “इंदुकुरी मधुबंध” में 16.10.2023 को निदेशक बने हैं। झारखंड में पंजीकृत कतरास की कंपनी “मुंडेन ओर मैनेजमेंट सर्विसेज़” में ये 14.1.2021 से निदेशक हैं। भाजपा के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो भी इसमें निदेशक रहे हैं।

झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनबाद के सोमनाथ चटर्जी की जनहित याचिका का निष्पादन करते हुए माननीय विधायक श्री ढुल्लू महतो की आय की तुलना में अधिक नामी-बेनामी संपत्ति के आरोपों की जाँच करने के लिए ईडी और आयकर विभाग को निर्देश दिया है जिसके अनुरूप ईडी ने माननीय झारखंड उच्च न्यायालय में शपथ पत्र दायर कर बताया है कि उन्होंने इसकी जांच के लिए मुक़दमा ( इसीआइआर) दायर कर लिया है और जांच करना आरम्भ कर दिया है जो प्रगति पर है। गत एक वर्ष में इडी जाँच में क्या प्रगति हुई है इसकी जानकारी इडी को सार्वजनिक करनी चाहिए या झारखंड उच्च न्यायालय को इस संबंध मे जानकारी देनी चाहिए।

उपर्युक्त चार कंपनियों और वेयर हाउस की शुरू से अभी तक की गतिविधियों की जाँच भी इडी करे। इससे कोयलांचल ख़ासकर बाघमारा कोल एरिया में बड़े पैमाने पर चल रहे मनी लाउंड्रिंग (धनशोधन) का पर्दाफ़ाश होगा।

एक अति गंभीर जानकारी यह भी है कि इंदुकुरी मधुबंध प्रोजेक्ट्स प्रा.लि. 16.10.2023 को कंपनी एक्ट में पंजीकृत हुई है और मात्र दो माह के भीतर 11.12.2023 को इसे बीसीसीएल में एक बड़ा काम मिल गया है। यह काम मधुबंध कोयला खदान से अगले 25 वर्षों तक कोयला निकालने एवं अन्य संबद्ध गतिविधियां करने का है। इसमें बीसीसीएल को कुल कमाई का मात्र 5.40 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। वेबसाइट से डाउनलोड की गई संबंधित सूचना संलग्न है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उपर्युक्त विवरण के आलोक में जांच शीघ्र पूरा करे और दोषियों को विधिसम्मत दंड दिलवाए नहीं तो कुछ दिन बाद इडी के ये क्लाइंट इनके पहुंच क्षेत्र से बाहर हो जाएंगे, ईडी के लिए इनपर हाथ डालना मुश्किल हो जाएगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Bihar: पप्पू तो पूर्णियां से चुनाव लड़ेंगे ही! अब क्या करेगी कांग्रेस? क्या संजय निरुपम जैसा लेगी निर्णय?

Dhullu Mahto Saryu Rai