Ranchi Bariatu Temple Loot: झारखंड में धर्मस्थलों में लगातार हो रहे हमले चिंता का विषय बने हुए है। इसी क्रम में रविवार की रात बरियातू थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने स्थित मंदिर में असामाजिक तत्वों का अधर्म सामने आया है। उन्होंने मंदिर में न सिर्फ चोरी की, बल्कि भगवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब इस घटना की जानकारी मिली तो इलाके लोगों ने बवाल मचा दिया। स्थानीय लोगों के आक्रोश का पता लगने के बाद स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर किसी तरह मामला शांत कराया। इस घटना के बाद रांची के सांसद और कांके के विधायक समरी लाल घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने भी लोगों के समझा-बुझा कर शांत किया। दोनों नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना स्थल पर पहुंचे दोनों नेताओं ने इस दौरान जरूरी घोषणा भी की। संजय सेठ और समरीलाल ने स्थानीय लोगों से कहा कि मंदिर में नयी मूर्ति की स्थापना की जायेगी। मूर्तियां उनके खर्च बनायी जायेंगी और उनकी प्राण-प्रतिष्ठा होगी।
बता दें कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। डीएसपी सदर ने बताया घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
Jharkhand: सांसद संजय सेठ और विधायक समरी लाल अपने खर्च से बरियातू मंदिर में करायेंगे मूर्ति स्थापना@SethSanjayMP @samrilal #Ranchi #Ranchinews #RanchiUpdates #Jharkhand #JharkhandNews #JharkhandUpdates #SanjaySeth #Bariatumandirchori #samacharplus pic.twitter.com/76JDTO7mqI
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) January 9, 2024
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: दोस्त हो तो इजराइल जैसा! लक्षद्वीप में खारे समुद्री पानी को बनायेगा पीने लायक, मालदीव से विवादों के बीच बड़ा ऐलान
Ranchi Bariatu Temple Loot