27 सितम्बर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि भोज
वरिष्ठ पत्रकार अंकुर सिन्हा के पिता के आकस्मिक निधन पर समाचार प्लस ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। अंकुर सिन्हा के पिता दिलीप कुमार सिन्हा का लम्बी बीमारी के बाद 23 सितम्बर 2024 को दुःखद निधन हो गया। दिलीप कुमार सिन्हा के निधन के समाचार से संस्थान का अंकुर सिन्हा का प्रत्येक सहकर्मी मर्माहत है। संस्थान ने अंकुर सिन्हा तथा उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुःखद घड़ी में धैर्य प्रदान करें।
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 27 सितम्बर को कोयला विहार अपार्टमेंट, बर्दवान कम्पाउंड, सर्कुलर रोड, रांची में प्रातः 10 बजे प्रार्थना और 1 बजे श्रद्धांजलि भोज का आयोजन किया गया है। अंकुर सिन्हा तथा उनके परिवार ने सभी से आग्रह किया है कि प्रार्थना और श्रद्धांजलि भोज में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें और परिवार को अपना आशीर्वाद देकर सांत्वना प्रदान करें।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: राज्य सरकार ने 40 डीएसपी का किया तबादला, अधिसूचना जारी