Rohini Acharya Bihar Politics: ‘जब तक सांस बाकी है….,’ लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने फिर ट्वीट किया

Rohini Acharya Bihar Politics: नीतीश कुमार अपने राजनीतिक जीवनकाल में तीसरी बार NDA का सहयोगी बनने को तैयार हैं। राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार NDA में आते-जाते रहे हैं। आज नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफ़ा भी सौंप दिया है। अब यह औपचारिक तौर से साफ हो गया है कि आरजेडी और जेडीयू अब साथ नहीं हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। नीतीश ने राज्यपाल को बीजेपी का समर्थन पत्र भी सौंपा है।

अब बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होगा। इस सियासी उठापटक के बीच आरजेडी ने साफ कर दिया कि वो सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई में उतरेगी। सूबे की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद आरजेडी नई सरकार के गठन का दावा नहीं करेगी। बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच RJD सुप्रीमो  लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya)nitishने  एक ट्वीट किया है। ट्वीट में Rohini Acharya ने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी होने की बात कही है। उन्होंने (Rohini Acharya) कहा है कि जब तक सांस बाकी है, हमारी लड़ाई जारी है।

‘तेजस्वी की यही पहचान देखी है…’

उन्होंने (Rohini Acharya)  इस ट्वीट से आरजेडी के  अगले  कदम का रुख स्पष्ट कर दिया। यही नहीं रोहिणी ने एक ट्वीट किया इसमें उन्होंने लिखा- ‘तेजस्वी की यही पहचान देखी है, लाखों युवाओं के चेहरे पे जो खिली मुस्कान देखी है..।’

 ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: बिहार में चल रहे सियासी उथल-पुथल के बीच गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा कल आ सकते हैं पटना

Rohini Acharya Bihar Politics

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *