Patna Junction Robot: पटना जंक्शन पर देश में पहली बार यात्रियों की सहायता के लिए रोबोट लगाया जाएगा. इसकी तैयारियां दानापुर रेल मंडल प्रशासन की ओर से लगभग पूरी है. जल्द ही ट्रायल के तौर पर पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर इसे लगाया जाएगा. जंक्शन पर लगने वाला रोबोट महिला की शक्ल में होगी. इसे परी (पैसेंजर असिस्टेंट रेलवे इंक्वायरी) नाम दिया गया है.
इस रोबोट से विशेष कर असाक्षर यात्रियों को फायदा होगा. इसके अलावा पूछताछ काउंटर के विकल्प के तौर पर भी रोबोट काम करेगा. जानकारी के अनुसार रोबोट पटना पहुंच गया है. जल्द ही इसका ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा. ट्रायल सफल होता है तो पूर्व मध्य रेल और दानापुर मंडल के वरीय पदाधिकारीयों की मौजूदगी में शुभारंभ कर यात्रियों के लिए चालू कर दिया जाएगा.