Robin Minz Accident: झारखंड के युवा क्रिकेटर Robin Minz का हुआ एक्सीडेंट, IPL में Gujrat Titans की ओर से खेलना था मैच

robin minz accident, robin minz, robin minz jharkhand, jharkhand robin minz, cricketer robin minz

Robin Minz Accident: IPL नीलामी से नाम कमाने वाले युवा क्रिकेटर रॉबिन मिंज का एक्सीडेंट हो गया है. 21 साल का ये खिलाड़ी अपनी बाइक से जा रहा था तभी उनका एक्सीडेंट हो गया. इस समय वह अस्पताल में भर्ती हैं. मिंज को आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. मिंज अपनी कावासाकी सुपरबाइक से जा रहे थे तभी उनकी टक्कर दूसरी बाइके से हो गई और वह अपना नियंत्रण खो बैठे. न्यूज 18 अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि उनके पिता ने फ्रांसिस मिंज ने इस बात की पुष्टि की है.

रॉबिन को हालांकि ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. उनको मामूली चोटें आई हैं लेकिन उनकी बाइक पूरी तरह से डैमज हो चुकी है. उनके पिता ने बताया कि मिंज की स्थिति गंभीर नहीं है और वह इस समय डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बाइक का अगला हिस्सा डैमेज हुआ और मिंज को दाएं घुटने में हल्की चोटें आई हैं.

धोनी ने किया था वादा

मिंज के पिता रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड हैं. एक बार उनका सामना महेंद्र सिंह धोनी से हुआ था. धोनी ने रॉबिन के पिता से वादा किया था कि अगर आईपीएल 2024 की नीलामी में कोई रॉबिन को नहीं खरीदेगा तो चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें खरीद लेगी. मिंज के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली भी लगाई. इस फ्रेंचाइजी ने बोली को 1.20 करोड़ तक खींचा लेकिन फिर छोड़ दिया. बाद में मुंबई इंडियंस, गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी रोबिन मिंज के लिए बोली लगाई. अंत में गुजरात ने बाजी मार ली. गुजरात ने 3.60 करोड़ रुपये की कीमत में उन्हें खरीदा है.

माता-पिता हो गए थे खुश

रॉबिन के पिता रिटायर आर्मी मेन हैं. उनको जब अपने बेटे के आईपीएल में बिक जाने की खबर मिली तो वह काफी भावुक हो गए. रॉबिन के माता-पिता रोने लगे थे. रॉबिन ने तब अपनी मां से कहा था कि रोने की जरूरत नहीं है, अब सब ठीक हो जाएगा. आईपीएल ने कई खिलाड़ियों की जिंदगी बनाई है. रॉबिन भी कोशिश करेंगे कि वह आईपीएल में खेलकर अपनी जिंदगी बदलें. फिलहाल उनकी कोशिश चोटों को पूरी तरह से ठीक कर मैदान पर वापसी करने की होगी ताकि वह अपने सपने को जी सकें.

इसे भी पढें: दुमका में स्पेनिश महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

इसे भी पढें: 

Robin Minz Accident

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *