नीतीश कुमार का राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला अर्थी जुलूस, फूंका पुतला

पिछले दो दशक से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार की राजनीति के केंद्र में हैं. चाहे समर्थन किसी का हो, सरकार की कमान उन्हीं के हाथ रही है. आज एक बार फिर नीतीश कुमार बिहार के सीएम बन गए हैं. वहीँ राजद के साथ डेढ़ साल पुराने गठबंधन के खत्म होने के बाद नीतीश कुमार का विरोध शुरू हो गया है। वैशाली जिले में तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाल उनका (Nitish Kumar) पुतला फूंका। इस दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी।

राजद नेताओं ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर गुस्से का इजहार करते हुए उन्हें आरएसएस की गोद में बैठने वाला बताया। राजद नेताओं ने नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव की लोकप्रियता से भयभीत होने की बात कही। उन्होंने कहा कि 70 दिन में चार लाख नौकरी तेजस्वी यादव के द्वारा दी जाने के बाद नीतीश कुमार को डर लगने लगा और वह तेजस्वी को किनारे लगाने को कोशिश में लग गए थे।

न्यूज़ डेस्क /समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : बिहार की NDA सरकार में Nitish Kumar सहित 9 नाम मंत्रिमंडल में शामिल, जानिए किसे मिली कितनी हिस्सेदारी?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *