Bihar: इंडी एलायंस में सीटों पर बनी बात? शर्तों पर कांग्रेस को 9 सीटें देगा RJD! झारखंड की 2 सीटों पर भी नजर!

RJD will give 9 seats to Congress on conditions! Eye on 2 seats of Jharkhand also!

बिहार के इंडी एंलायंस में सीट बंटवारे को लेकर बड़ी खबर यह है कि कल यानी शुक्रवार को बिहार की सीटों का ऐलान हो जायेगा। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की उपस्थिति में दोपहर 12.15 बजे सीटों का ऐलान किये जाने की खबर आयी है। दिल्ली में कांग्रेस और राजद के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में हुई बैठक के बाद सीटों पर सहमति बनने की खबर है।

जहां तक सीटों के बंटवारे की बात है तो सीटों का यह बंटवारा राजद की शर्तों पर हो रहा है, न कि कांग्रेस की। सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव की पार्टी बिहार में कांग्रेस को 40 में से 9 सीटें देने को तैयार है। परन्तु इसके लिए उसने कुछ शर्तें भी रखी हैं। सूत्रों के मुताबिक राजद कांग्रेस को किशनगंज, कटिहार, सासाराम, पटना साहिब, बेतिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर और मधेपुरा या सुपौल सीट दे सकती है। इतना ही नहीं, सूत्रों से खबर यह भी आ रही है कि लालू यादव ने कांग्रेस के सामने यह भी शर्त रखी है कि वह बिहार में 9 सीटें दिये जाने के बदले झारखंड में उसे कम से कम 2 सीटें दें। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड के चतरा और पलामू लोकसभा सीटों पर राजद के प्रत्याशी उतारे जाने की चर्चाएं चल रही हैं। फिलहाल यह नहीं बताया जा सकता है कि कांग्रेस ने राजद की सभी शर्तें मानी हैं या नहीं। इसका खुलासा तो कल ही होगा जब राजद सीटों का ऐलान करेगा।

अब पप्पू यादव का क्या होगा?

सूत्रों के मुताबिक बिहार की जिन सीटों पर सहमति बनी हैं और जो सीटें कांग्रेस के हिस्से में आ रही हैं, उनमें पूर्णिया सीट नहीं है। और पूर्णिया सीट हो भी नहीं सकती है। क्योंकि बिहार में सीटों का बंटवारा राजद की शर्तों पर हो रहा है। ऐसे में बड़ी महत्वाकांक्षा पाल कर हाल में ही कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव का क्या होगा। क्योंकि राजद यहां से बीमा भारती के नाम का ऐलान करने के साथ उन्हें पार्टी का सिंबल भी प्रदान कर दिया है। अब पप्पू यादव के पास एक ही चारा है कि वह या तो कांग्रेस छोड़ कर निर्दलीय चुनाव लड़ें या फिर गठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती का समर्थन करें। लेकिन बीमा भारती के नाम का ऐलान होने के बाद से वह जिस प्रकार से बयानबाजी कर रहे हैं, ऐसे में उनके बाद अपने कदम खींचना ही ‘आत्महत्या करने’ के बराबर होगा।

पूर्णिया ही सीट नहीं, औरंगाबाद लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस को झटका लगा है। क्योंकि राजद यहां से अभय कुशवाहा को टिकट दे दिया है। ऐसे में कांग्रेस के पास अपमान के घूंट पीकर बिहार में 9 सीटों पर चुनाव लड़ने के अलावा और कोई चारा नहीं है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: न्यायपालिका पर ‘खास समूह’ बना रहा दवाब! 600 दिग्गज वकीलों ने CJI को खत लिखकर जताई चिंता

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *