RJD Leader on PM Modi: RJD नेता का PM Modi पर आपत्तिजनक बयान,  Babulal Marandi ने साधा निशाना, कहा- ‘मानसिक संतुलन खो बैठे हैं ठगबंधन के नेता’

RJD Leader on PM Modi

RJD Leader on PM Modi: आरजेडी नेता सुभाष यादव के करीबी और बोकारो से विधानसभा चुनाव लड़ चुके अवशेष सिंह यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिपण्णी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो को झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने x twitter पर डाल कर विपक्षी पार्टी के बारे में कहा है कि अपनी हार को करीब आते देख ठगबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

आपको बता दें कि बीते दिनों सुभाष यादव की गिरफ्तारी को लेकर  मगठबंधन के नेताओं ने कोडरमा के झुमरीतिलैया में एक प्रेस वार्ता आयोजित की थी. जहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद नेता अवधेश सिंह यादव उग्र हो गए और किसान आंदोलन की बात करते करते प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द बोल गए. उक्त वीडियो में कोडरमा के राजद जिला अध्यक्ष सह कोडरमा जिला परिषद के अध्यक्ष रामधन यादव और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सहाय भी नजर आ रहे हैं. जिसमें मनोज सहाय अवधेश सिंह यादव को शांत कराते भी दिख रहे हैं.

बाबूलाल ने X पर पोस्ट कर कहा की अपनी हार को करीब आते देख ठगबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे है. Indi गठबंधन चाहे जो षड्यंत्र रच ले, मोदी जी के साथ उनका 140 करोड़ का परिवार खड़ा है.

ये भी पढ़ें: लालू के आदेश पर कुख्यात अशोक महतो ने 62 की उम्र में रचाई शादी, पत्नी को लड़ायेंगे चुनाव

RJD Leader on PM Modi