Dhulu Mahato on Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के तहत रविवार को धनबाद में जनसंपर्क के लिए निकले। इस दौरान धनबाद स्थित बैंक मोड़ में राहुल गांधी का एक अनूठा अंदाज देखने को मिला।
दरअसल, जनसम्पर्क यात्रा के दौरान जब राहुल का काफिला धनबाद के बैंकमोड़ इलाके से गुजर रहा था, उसी वक़्त राहुल ने अपनी गाड़ी रोककर एक कुत्ते को अपनी गोद में ले लिया। राहुल ने डॉगी को पहले तो प्यार से पुचकारा और फिर बिस्किट भी खिलाया। राहुल के यह अंदाज वहां मौजूद लोगों को काफी पसंद आया, लेकिन वहीं बाघमारा विधायक ढुलू महतो (Dhulu Mahato) को यह रास नहीं आया। उन्होंने (Dhulu Mahato) इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि राहुल गाँधी ने बैंक मोड़ में एक कुत्ते को पुचकार कर बिस्किट खिलाया पर झारखण्ड के महापुरुष बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा के सामने से जब वह गुजरे तो नजर अंदाज करते हुए प्रतिमा पर आगे बिना माल्यार्पण किए निकल गए। उन्होंने कहा कि जबकि जलेश्वर महतो भी उस दौरान राहुल गाँधी के साथ मौजूद थे, जिन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कराने की जरूरत महसूस नहीं की। ढुलू महतो (Dhulu Mahato) ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
‘कुत्ते को बिस्किट खिलाना याद रहा, विनोद बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण भूल गए राहुल गांधी’, ढुलू महतो ने ली चुटकी@dhullu_mahto @BJP4Jharkhand #Dhanbad #RahulGandhi #RahulGandhiJharkhand #BharatJodoNyayYarta #Jharkhand #JharkhandNews pic.twitter.com/30qSer0o33
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 4, 2024
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : अपराध मुक्त झारखंड, राज्य सरकार की प्राथमिकता – CM Champai Soren
Dhulu Mahato on Rahul Gandhi