Jharkhand: Ranchi SSP की बड़ी पहल, ट्रैफिक जवानों की आंखों के स्वास्थ्य के लिए लगवाया कैम्प

Ranchi SSP's initiative, camp for eye health of traffic personnel

 

ट्रैफ़िक के जवान निरंतर कठिन परिस्थितियों में शहर की यातायात व्यवस्था संभालते  हैं। लगातार धूप , धूल एवं धुएं के बीच रहते हुए तथा काम के तनाव के कारण बहुधा ये अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी नहीं रख पाते और सबसे ज़्यादा उपेक्षित होता है आंखों का स्वास्थ्य।

इसका संज्ञान लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन कुमार सिन्हा ने आर्किड अस्पताल के सहयोग से ट्रैफ़िक के सभी जवानों  और चालकों का आई  टेस्ट कैम्प  पुलिस  लाइन में लगवाया था जिसमें बड़ी संख्या में जवानों ने भाग लिया था।

उसकी अगली कड़ी के रूप में आज उनके आवासीय कार्यालय में ट्रैफ़िक पुलिस के लगभग 350 जवानों के बीच धूप के चश्मे  का वितरण किया गया आवश्यकतानुसार जवानों को प्रेसक्रिप्शन सनग्लासेस भी दिये जाएंगे|

इसके अतिरिक्त  इस भीषण गर्मी में कुछ राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जवानों के बीच थर्मोस्टील वाटर बॉटल एवं ग्लूकोज के पैकेट्स का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री सिन्हा की धर्मपत्नी श्रीमती कंचन सिंह ने कहा कि रांची पुलिस एक परिवार की तरह है जिसका ध्यान रखना वरीय अधिकारियों की ज़िम्मेवारी है। अतः किसी भी तरह की कोई भी समस्या होने पर पुलिसकर्मी निस्संकोच उनके सम्मुख अपनी बातें रख सकते हैं।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि ट्रैफिक के जवान ही पुलिस का वह चेहरा हैं जो हर समय सड़क पर दिखता है , अतः इन्हें विशेष रूप से चुस्त , सतर्क  एवं कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयमित और शिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुए सतर्कता और कड़ाई से  यातायात व्यवस्था संभालें। क़ानून सबके लिए बराबर है उसका दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करवायें|

उन्होंने यह भी कहा कि वरीय अधिकारी उनके काम के घंटों और उनकी परेशानियों से अवगत हैं और इसी सिलसिले में और लोगों को ट्रैफ़िक में तैनात करने का कार्य अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही रांची को और ट्रैफ़िक जवान मिल जाएंगे।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन कुमार सिन्हा, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कंचन सिंह, ट्रैफ़िक एसपी कैलाश, सार्जेंट मेजर पुलिस एसोसिएशन के सदस्य आदि उपस्थित थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Modi 3.0 सरकार बनाने वाले बिहार के सहयोगियों को मिलेगा पुरस्कार, भाजपा को करना पड़ेगा संतोष?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *