Ranchi RIMS: रिम्स में हुई युवक की बुलेट इंजरी की सफल सर्जरी, एमजीएम अस्पताल से किया गया था रेफर 

Ranchi RIMS

Ranchi RIMS: 5 जनवरी रात 10:00 बजे जमशेदपुर निवासी अमरजीत कुमार सिंह के सर में बुलेट लगी थी,इस घटना के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल में एडमिट कराया गया था वहां की टीम ने इमरजेंसी सर्जरी की ,और उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया . यह मरीज रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग में भरती हुआ ,ज्ञात होगी बुलेट की छोटे टुकड़े सर की हड्डी को डैमेज कर ब्रेन तक पहुंच गए थे डॉ प्रो सीबी सहाय के नेतृत्व में इनका सफल ऑपरेशन किया गया Iऑपरेशन के दौरान बुलेट के पार्ट को हटाया गया ब्रेन की क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक किया गया तथा स्कल के हड्डियों को भी रिपेयर किया गयाI इस ऑपरेशन में डॉ प्रो सीबी सहाय डॉ विवेक डॉ दीपक डॉ  विकास कुमार डॉ रवि डॉ नारायण डॉ राहुल तथा एनेस्थीसिया के टीम से डॉक्टर सौरव एवं टीम शामिल थे ,तथा ओटी स्टाफ में सुनील और नीलम शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand: ‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया में 11 जनवरी को महाभियान