Ranchi RIMS Female Doctor: रांची के RIMS में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़, FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार

Ranchi RIMS Female Doctor

Ranchi RIMS Female Doctor: झारखंड की राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) में एक महिला जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद डॉक्टरों में आक्रोश है. हालांकि, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक छेड़खानी की यह घटना रिम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग की एक जूनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के हुई है. छेड़छाड़ लिफ्ट के अंदर की गई है. घटना उस वक्त की है, जब जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अपनी ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने जा रही थी.

FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि वारदात के बाद आरोपी को समय रहते पकड़ लिया गया. उसे इंटिग्रेटेड कंट्रोल रूम से बरियातू थाना भेज दिया गया है. FIR के बाद आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गई है.

समझाने के बाद टली हड़ताल

कोलकाता कांड के बाद RIMS में हुई घटना के बाद डॉक्टरों में नाराजगी है. वारदात के बाद डॉक्टरों ने कलबंद हड़ताल (Pen Down Strike) कर दी थी. हालांकि, जूनियर डॉक्टर्स और रिम्स प्रबंधन के बीच बातचीत और आश्वाशन के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने कलमबंद हड़ताल को टाल दिया.

100 जवानों की तैनाती का भरोसा

रिम्स अस्पताल प्रबंधन ने जूनियर डॉक्टर्स को आश्वासन दिया है कि हर लिफ्ट में लिफ्टमैन बहाल किया जायेगा. इसके साथ ही हर वार्ड में आर्म्ड पुलिस की तैनाती भी की जाएगी. पूरे अस्पताल में कम से कम 100 आर्म्ड पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी.

दोबारा काम पर लौटे डॉक्टर

दरअसल, इस वारदात के बाद डॉक्टर अजीत ने रिम्स प्रबंधन को पत्र लिखकर तमाम सुरक्षा की मांग की थी. प्रबंधन की तरफ से आश्वासन के बाद डॉक्टर्स ने हड़ताल टाल दी है. आश्वसन मिलने के बाद डॉक्टर दोबारा काम पर लौट गए हैं.

कोलकाता कांड में क्या हुआ था?

इससे पहले कोलकाता में एक लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की वारदात 8-9 अगस्त 2024 की रात हुई थी. इसका खुलासा तब हुआ था, जब कोलकाता के ‘राधा गोबिंदकर मेडिकल कॉलेज से ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी. इस डॉक्टर की उम्र 31 साल थी, जो उस दिन तीन और डॉक्टर्स के साथ नाइट ड्यूटी पर थी. इनमें दो डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट थे, एक ट्रेनी थी. एक कर्मचारी अस्पताल के हाउस स्टाफ से था. उस रात को इन सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने साथ में खाना खाया था.

सिविक वालंटियर था आरोपी

इसके बाद महिला डॉक्टर रात को करीब दो बजे सोने के लिए अस्पताल के सेमिनार हॉल में चली गई. आरोप है कि इसके बाद संजय रॉय नाम का आरोपी पीछे के रास्ते से इस सेमिनार हॉल में आया और पहले उसने इस लेडी डॉक्टर के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी. सबसे बड़ी बात ये है कि ये आरोपी ना तो अस्पताल के स्टाफ से था, ना ही किसी मरीज का कोई रिश्तेदार था. वो कोलकाता पुलिस के लिए सिविक वालंटियर का काम करता था.

ये भी पढ़ें: पटना में BJP नेता मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या, चेन छीनने का किया था विरोध

Ranchi RIMS Female Doctor