BJP Leader Shot Dead: पटना में बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की बेखौफ अपराधियों ने आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को तब अंजाम दिया गया जब बीजेपी नेता पटना सिटी के मंगल तालाब के पास पहुंचे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनके सोने की चेन छीनने का प्रयास किया. जिस पर श्याम सुंदर अपराधियों का विरोध करने लगे. इस बात से भड़के बदमाशों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी. इस घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में ED-CBI को जांच के पहले लेनी होगी अनुमति
BJP Leader Shot Dead