Ranchi Test: रविचंद्रन अश्विन का कारनामा, एक विकेट लिये और बन गये दो रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय

Ranchi- Ravichandran Ashwin's feat, took one wicket, made two records

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट में डबल कारनामा किया है। इंगलैंड के खिलाफ रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन अश्विन ने हालांकि एक ही विकेट लिया, लेकिन उन्होंने दो रिकॉर्ड बना लिये। अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने का डबल भी पूरा हो गये है। अब अश्विन इंगलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 विकेट और 1000 रन भी बनाने वाले ऑलराउंडर के क्लब में शामिल हो गये हैं। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट मैच के पहले दिन जॉनी बेयरेस्टो को आउट कर यह सफलता हासिल की। बता दें कि अश्विन टेस्ट मैचों में अब तक 500 विकेट भी ले चुके हैं।

इंगलैंड के खिलाफ ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
  • आर आश्विन – 100 विकेट
  • भागवत चंद्रशेखर – 95 विकेट
  • अनिल कुंबले 92 विकेट
  • बिशन सिंह बेदी 85 विकेट
  • कपिल देव 85 विकेट

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Ranchi Test: इंगलैंड को शुरुआती झटके देकर विकेट के लिए तरसी भारत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *