Ramgarh News: पतरातू थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने आई है. रेप की पीड़िता की सहेली ने पतरातू थाना में इस संबंध में लिखित आवेदन दिया है. पतरातू थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि मैं और मेरी सहेली 1 जनवरी को नया साल के अवसर पर पतरातू डैम घूमने गई थी.शाम को घर लौट रही थी. खैरा मांझी चौक पास टेंपो से उतरी और पैदल अपने घर जा रही थी कि पीछे से दो लड़का पीछा करते आ गए. जैसे ही ऑर्किड स्कूल पास गई वहां पहले से मौजूद दो लड़का खड़ा दिखा.
फिर एक लड़का अपाचे मोटरसाइकिल से आया .लड़के हम दोनों को पकड़ने लगे. जबरन कपड़ा खोलकर फेंक दिया. जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. इसमें चार लड़का सहयोग कर रहा था. दो लड़का गला दबाकर जान मारने की कोशिश भी की.
पूरे मामले को लेकर पतरातु के सांकुल गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को पतरातू थाना पहुंचकर थाने में जमकर बवाल किया. ग्रामीणों और परिजनों ने फरार चार युवकों के गिरफ्तारी को लेकर थाना में जमकर हंगामा किया गया. वहीं पूरे मामले को लेकर पतरातु थाना में पॉस्को ऐक्ट, रेप समेत एसटी-एससी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पतरातु के एसडीपीओ डॉ बिरेंद्र चोधरी ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी नितेश चौबे नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. फरार चल रहे युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
इसे भी पढ़ें: पत्नी Kalpana Soren को सीएम बनाने की अटकलों पर सीएम Hemant Soren ने दिया बड़ा बयान, जानिए पूरी बात
Ramgarh News