Ram Tahal Choudhary Congress: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही यह तय हो गया है की लोकसभा चुनाव 2024 में रांची संसदीय सीट से राम टहल चौधरी को ही टिकट मिलेगी.
महतो वोटर को रिझाने के लिए कांग्रेस ने काटा सुबोधकांत का पत्ता?
रामटहल चौधरी कुड़मियों के बड़े नेता हैं और लंबे अरसे तक भाजपा के कद्दावर नेता रहे. उन्होंने कई बार सुबोधकांत सहाय को चुनाव में पराजित किया. इस बार सुबोधकांत सहाय का टिकट काटकर रामटहल चौधरी को टिकट देने का फैसला कांग्रेस पार्टी ने किया है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि रांची लोकसभा क्षेत्र में महतो वोटर्स की संख्या बहुत अधिक है.
ये भी पढ़ें: चतरा लोकसभा में महागठबंधन की ओर से Arun Singh लड़ेंगे चुनाव !
Ram Tahal Choudhary Congress