Ram Tahal Choudhary joins BJP: रामटहल चौधरी की गिनती झारखंड के सीनियर नेताओं में होती है. वह रांची लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं. हालांकि नाराजगी के बाद बीते दिनों वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने तब भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाया था. लेकिन रामटहल का दिल कांग्रेस में ज्यादा दिन नहीं लगा. वह 31 दिन में ही कांग्रेस पार्टी छोड़ दिए. उन्होंने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. दरअसल, यह माना जा रहा था कि कांग्रेस उन्हें रांची से टिकट दे सकती है. लेकिन कांग्रेस ने यशस्विनी सहाय पर भरोसा जताया. ऐसे में अब रामटहल ने घर वापसी की है. वह सोमवार को वापस भाजपा में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें: किसमें कितना दम ? पीएम मोदी और राहुल गांधी का झारखंड कनेक्शन, चुनावी सभाओं ने कितना मिलेगा माइलेज