Jharkhand: राकेश रंजन बनाये गये देवघर SP, चुनाव आयोग ने जारी किया आदेश

Rakesh Ranjan made Deoghar SP, Election Commission issued order

2017 के IPS राकेश रंजन को देवघर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। राकेश रंजन को चुनाव आयोग द्वारा हटाये गये एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के स्थान पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा तीन और पदस्थापना की गयी है। श्रीमती अन्नीपू विजया लक्ष्मी (IPS 2006) को दुमका का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वाईएस रमेश (IPS 2010) को पलामू का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। वहीं, सुमित कुमार अग्रवाल (IPS 2019) को रांची का पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया गया है।

इसके अलावा कैलाश करमारी, SPS (IPS 201) को तत्काल प्रभाव से रांची पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) बनाया गया है।

यह आदेश चुनाव आयोग के अवर सचिव राकेश कुमार के द्वारा जारी किया गया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ‘हाथ’ से निकले गौरव वल्लभ, कमल के आये साथ, सनातन विरोधी पार्टी मंजूर नहीं