Jharkhand: 8 बार के सांसद शिबू सोरेन ने सौंपी नलिन सोरेन को विरासत, दुमका में सीता को देंगे चुनौती

Jharkhand: 8 time MP Shibu Soren handed over legacy to Nalin Soren

झामुमो के सर्वोच्च नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने दुमका की अपनी विरासत अगली पीढ़ी को सौंप दी है। शिबू सोरेन पहली बार दुमका से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। यह सभी जानते हैं कि गुरु का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है, इसलिए पार्टी और खुद उन्होंने आगे चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। गुरुवार को झामुमो ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इनमें गिरिडीह लोकसभा के लिए मथुरा महतो के नाम का ऐलान हुआ है। वहीं 7 बार शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट जीत चुके 2020 में सर्वश्रेष्ठ विधायक नलिन सोरेन को दुमका का प्रत्याशी बनाया गया है। नलिन सोरेन शिबू परिवार की ही बहू सीता सोरेन को हराने के लिए मैदान में उतरेंगे। मथुरा प्रसाद महतो धनबाद जिले के टुंडी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी विधायक है।

भाजपा में शामिल सीता सोरेन को चुनौती देंगे नलिन सोरेन

दुमका लोकसभा सीट इस बार झारखंड में सबसे चर्चित लोकसभा सीट बनी हुई है। क्योंकि झामुमो से बगावत कर भाजपा में शामिल हो गयीं शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन यहां से पार्टी की उम्मीदवार हैं। सीता सोरेन वर्तमान में जामा विधानसभा से विधायक हैं। झामुमो के टिकट पर पर इस क्षेत्र से तीन बार चुनाव में जीत चुकी हैं। अब दुमका में सीता सोरेन के सामने झामुमो के नलिन सोरेन है। नलिन सोरेन का इस क्षेत्र में काफी प्रभाव माना जाता है। जाहिर है झामुमो इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा मान कर चुनाव लड़ेगा। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव को लें तो इस सीट पर खुद झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन खड़े थे और भाजपा के सुनील सोरेन ने उन्हें 47,590 वोटों से पराजित कर दिया था।

सीता सोरेन को हराऊंगा – नलिन सोरेन

दुमका लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाये गये नलिन सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को हराने का दावा पहले ही कर दिया था। शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन ने प्रत्याशी के तौर पर नाम का ऐलान होने से पहले ही कहा था कि अगर पार्टी उन्हें दुमका सीट से उम्मीदवार बनाती है तो उनकी जीत निश्चित है। भाजपा उम्मीवार सीता सोरेन के मैदान में होने पर भी उन्होंने कहा कि उनके मैदान में होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, मैं उन्हे भारी मतों से हराऊंगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ‘हाथ’ से निकले गौरव वल्लभ, कमल के आये साथ, सनातन विरोधी पार्टी मंजूर नहीं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *