Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा की दो सीटों के लिए दो ही नामांकन, BJP-JMM प्रत्याशी की जीत तय

Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव को लेकर इंडिया घटक दल के प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उधर नामांकन के अंतिम दिन पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा सचिवालय पहुंचे प्रदीप वर्मा ने बीजेपी की ओर से नामांकन का पर्चा भरा. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय के अलावे भाजपा के बड़ी संख्या में विधायक और नेता मौजूद थे.(Rajya Sabha Election)

नामांकन का समय खत्म, दो ही प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

इससे झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए एनडीए और INDI गठबंधन के दोनों उम्मीदवारों की जीत लगभग तय हो गई है. दरअसल झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होना है.अब दो सीटों के लिए मैदान में सिर्फ दो ही उम्मीदवार हैं, और अब नामांकन का समय भी खत्म हो गया है, ऐसे में तीसरे उम्मीदवार की जो परचा दाखिल करने और क्रॉस वोटिंग को लेकर लगाए जा रहे थे, उन अटकलों पर पूरी तरह विराम लग गया है. यदि दो से अधिक नामांकन होते तभी मतदान की नौबत होती. इस तरह से अब साफ हो गया है कि मतदान नहीं होगा.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : झारखंड के कई CO और बंदोबस्‍त पदाधिकारी का तबादला, यहां देखें लिस्‍ट

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *