Chhath Special Train: पर्व त्योहार पर घर जाने वालों की काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे की तरफ से कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. बिहार के यात्रियों लिए रेलवे बोर्ड जहां सात हजार ट्रेनों का फेरा लगवा रही है। वहीं, उत्तर रेलवे (एनआर) ने भी इसको लेकर विशेष पहल की है।
नॉर्थ रेलवे की ट्रेनें उनके क्षेत्राधिकार यानी नई दिल्ली, दिल्ली, आनंद विहार, गोंडा, गोरखपुर आदि से उत्तर बिहार यानी पूरे क्षेत्राधिकारी में करीब 200 फेरा लगाएगी। इनमें 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन मुजफ्फरपुर के रास्ते होगा। इसको लेकर एनआर के जीएम ने ट्रेनों की अधिसूचना जारी की है। इसमें पटना, दानापुर के अलावा उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, सीतामढ़ी, रक्सौल आदि जंक्शन के लिए ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है।
शनिवार को ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। इनका परिचालन 07 नवंबर तक 13 दिनों के लिए होगा। उत्तर रेलवे के पदाधिकारी का कहना है कि 31 को दीपावली है और फिर इसके बाद छठ है। इस दौरान दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशनों से बिहार के लिए लाखों की संख्या में लोग ट्रेन पकड़ते हैं। ट्रेनों की संख्या कम होने से उन्हें परेशानियां होती है। इसलिए बीते साल की तुलना में इस बार ट्रेन 65 फेरा अधिक लगाएंगी।
ये ट्रेनें चलेंगी
04051/52 नई दिल्ली-जयनगर
04053/54 नई दिल्ली-बरौनी
04021/22 आनंद विहार-सीतामढ़ी
04059/60 आनंद विहार-जयनगर
04067/68 दिल्ली-दरभंगा
04313/14 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर
04057/58 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर
04525/26 सरहिन्द-सहरसा
04047/48 आनंद विहार-कटिहार
02261/62 आनंद विहार-नई दिल्ली
04519 दरभंगा-अमृतसर
04520 अंबाला कैंट-दरभंगा
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : हजारीबाग की राजनीति में वैश्य समाज का बढ़ा दबदबा, बीजेपी ने दो तो कांग्रेस ने एक प्रत्याशी पर लगाया दांव
Chhath Special Train