रांची के हटिया डैम से मिला युवती का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Ranchi News

राजधानी रांची के हटिया डैम से एक युवती का शव बरामद किया गया है. युवती के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान रिष्मा परवीन के रूप में हुई है. नगड़ी पुलिस युवती के एड्रेस पता करने में लगी हुई है.

डैम से मिला युवती का शव

रविवार की सुबह रांची के हटिया डैम रिष्मा परवीन नाम की एक युवती का शव बरामद किया गया है. जीन्स पैंट पहने एक युवती का शव डैम में दिखा तो स्थानीय लोगो ने नगड़ी पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थनीय गोताखोरों की सहायता से युवती के शव को डैम से बाहर निकाला.

आधार कार्ड से हुई पहचान

नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया की एक युवती का शव हटिया डैम से बरामद किया गया है. शव के पास से मिले आधार कार्ड के जरिए युवती की पहचान रिष्मा परवीन के रूप में हुई है, लेकिन आधार में एड्रेस क्लियर नहीं है. पुलिस की टीम मृत युवती का पता हासिल कर रही है, ताकि उसके परिजनों को जानकारी दी जा सके.

हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच

युवती हटिया डैम तक कैसे पहुंची उसने सुसाइड किया है या फिर उसकी हत्या की गई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो पाएगा. पुलिस के द्वारा दूसरे थानों से भी युवती के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार को दीवाली – छठ पर रेलवे की सौगात, चलेंगी 11 जोड़ी ट्रेन, यहां देखें लिस्ट

Ranchi News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *