Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, 18 डिब्बे बेपटरी, रेलवे ने रद्द कर दी ये ट्रेनें, कई के रूट डायवर्ट

Major railway accident in Jharkhand, Howrah-Mumbai mail collides with goods train, 2 dead

Jharkhand Train Accident: अबकी बार झारखंड में बड़ा रेल हादसा हुआ है। चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबंबो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गयी जिससे ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए है। इस हादसे में 20 यात्री  घायल तो हुए ही है, लेकिन दर्दनाक पहलू यह है कि 2 यात्रियों की मौत भी हो गयी है। दुर्घटना के बाद बचाव एवं राहत कार्य शुरू हो गया है। एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम मौके पर मौजूद है।

रेल अधिकारियों के अनुसार कि ट्रेन हादसा सुबह करीब पौने चार बजे हुआ है। यह हादसा दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुआ है। दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है। पटरी से उतरने वाले डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है।

कैसे हुआ हादसा?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेन दुर्घटना हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर चक्रधरपुर के पास मौजूद पोल संख्या 219 के पास हुई है। कहा जा रहा है कि यहीं पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे। वहीं, हावड़ा-मुंबई मेल दूसरे ट्रैक से आ रही थी और पहले से ट्रैक पर पड़े डिब्बों से टकरा कई।

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस

08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस

12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस

इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया

18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

12262(HWH-CSMT) DURANTO

12130(HWH-PUNE) EXP

18005(HWH-JDB)

12834(HWH-ADI)

18029(LTT-SHM)

12859(CSMT-HWH)

12833(ADI-HWH)

बचाव का कार्य जारी 

रेलवे की ओर से हावड़ा-मुम्बई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। टाटानगर व चक्रधरपुर स्टेशन से रिलीफ ट्रेन और घटना की जांच के लिए इंजीनियरिंग विभाग की टीम को रवाना कर दिया गया है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। घायल यात्रियों को रांची के रिम्स हॉस्पिटल और चक्रधरपुर के आसपास के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: चक्रधरपुर में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा- मुम्बई मेल ट्रेन हुई बेपटरी, कई यात्री घायल