शनिवार की शाम 6 बजे राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो न्याय यात्रा धनबाद की सीमा कर्मदाहा पुल पर प्रवेश करेगी, विश्राम के बाद 4 को राहुल गांधी की यात्रा का रूट चार्ट जो इस प्रकार है:
1.गोविंदपुर लाल बाजार चौक के सामने स्वागत ( 6 किलोमीटर)
2.रघुकुल सरायढेला में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह जी के घर के सामने स्वागत…. 1 किलोमीटर
3.स्टील गेट चौक पर स्वागत…. 3 किलोमीटर
4.पुलिस लाइन में स्वागत…. 2 किलोमीटर
5.DRM चौक स्थित अंबेडकर चौक में माल्यार्पण… 500 मीटर
6.पूजा टॉकीज के सामने स्वागत… 1 किलोमीटर
7.श्रमिक चौक से बैंक मोड़ तक पदयात्रा… 500 मी
8.सुभाष चौक मुस्कान कम्पलेक्स के सामने स्वागत… 1किलोमीटर
9.बैंक मोड़ जेडी कुमार के सामने सभा… 2 किलोमीटर
10. मटकुरिया श्मशान घाट के समीप में स्वागत… 4 किलोमीटर
11. केंदुआ बाजार में स्वागत… 5 किलोमीटर
12.पुटकी प्रभु चौक में स्वागत…. 5 किलोमीटर
13.कपूरिया मोड में स्वागत… 6 किलोमीटर
14.महुदा में स्वागत .. 1 किलोमीटर
15. महुदा मोड़ में स्वागत.
धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट