हजारीबाग शहर में भूमाफियाओं का वर्चस्व, जिला प्रशासन का सरकारी बोर्ड उखाड़ कर फेंका, जलाशय को भरकर बेचने की कर दी तैयारी

हजारीबाग, hazaribagh, hazaribagh news

हजारीबाग शहर में भूमाफियाओं का दबंगई दिन प्रतिदिन तरक्की कर रही है। पहले सरकारी जमीन को बेच दिया और अब हजारीबाग शहर के बीचो-बीच स्थित दीप बाबू तालाब में मिट्टी भरकर बेचने की योजना तैयार कर दी। 2 एकड़ 37 डिसमिल में फैला यह तालाब शहर के जाकिर हुसैन रोड में स्थित है। जहां पर हजारीबाग शहर के कुछ भूमाफिया प्लाटिंग कर तालाब को बेचने का कार्य कर रहे थे। जब इसकी सूचना हजारीबाग के डीसी नैंसी सहाय को दी गई तो फॉरेन सरकारी बोर्ड लगाने का आदेश अंचल कार्यालय को दिया और भू माफियाओं के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की बात कही। डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार जलाशय को भरने वाले माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

डीसी नैंसी सहाय ने कहा : सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार जलाशय भरने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

बिपिन कुमार, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम ने कहा- जो भी अवैध कब्ज़ा करेंगे तो उनके उपर ठोस कारवाई की जाएगी

हजारीबाग से सुबोध कुमार की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: Jharkhand: हेमंत सोरेन से 5 दिनों की पूछताछ की शुरुआत आज, क्या खुलेंगे जमीन घोटाले के और भी राज!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *