झारखंड देवघर स्थित बाबा धाम में Rahul Gandhi करेंगे पूजा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कार्यकर्त्ता उत्साहित

rahul gandhi deoghar, deoghar babadham

झारखंड देवघर स्थित बाबा धाम में Rahul Gandhi करेंगे पूजा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कार्यकर्त्ता उत्साहित

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में आज दूसरा दिन है. शनिवार को राहुल गांधी देवघर के प्राचीन तीर्थ बाबा वैद्यनाथ धाम जाएंगे. कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर करीब ढाई बजे राहुल गांधी मंदिर पहुंचेंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वह देवघर में एक रोड शो करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद यात्रा धनबाद जाएगी और वहीं पर रात्रि विश्राम होगा. झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा करीब 804 किलोमीटर का सफर तय करेगी और राज्य में दो चरणों में आठ दिनों के भीतर 13 जिलों से गुजरेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी कुल 6713 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और 15 राज्यों को 110 जिलों से होकर गुजरेंगे. 20 मार्च को मुंबई में यात्रा का समापन होगा.

शनिवार को गोड्डा में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा ‘इस यात्रा का उद्देश्य, ये है कि भाजपा नफरत फैला रही है और हम इसका विरोध कर रहे हैं. हम सभी को एकजुट करने आए हैं. पूरे देश में अन्याय हो रहा है गरीबों को साथ, कमजोर वर्गों के साथ, युवाओं के साथ और किसानों के साथ….’

राहुल गांधी ने कहा ‘अगर अदाणी का नाम लिया जाता है तो लोग सेकेंड में समझ जाते हैं..नरेंद्र मोदी ही उनकी पूंजी हैं. हम लैंड ट्रिब्यूनल बिल लाए, पीएम मोदी ने उस बिल को रद्द कर दिया. सभी के साथ अन्याय हो रहा है और अदाणी से न्याय हो रहा है.’

इसे भी पढें: आज शाम धनबाद पहुंचेगी राहुल की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, जानिए क्या होगा रूट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *