अमेरिका के न्यूयार्क में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचकारी लो स्कोरिंग मैच के बाद भले ही टीम इंडिया की जीत पर क्रिकेट फैन्स जश्न मना रहे हैं, लेकिन लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) यह टूर्नामेंट जैसे-तैसे करवा रहा है। न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी स्टेडियम, जहां भारत और पाकिस्तान का मैच खेला गया, को सबसे खराब ग्राउंड का सर्टिफिकेट मिला है। चूंकि विश्व कप 2024 अब शुरू हो चुका है, इसलिए अब यह आईसीसी की प्रतिष्ठा का विषय बन गया है कि इसे किसी तरह और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाये।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम ही नहीं, खासकर अमेरिका के अन्य स्टेडियम भी अप टू मार्क नहीं है। आज जब क्रिकेट का स्तर काफी ऊपर उठ चुका है, खिलाड़ियों के स्तर और प्रदर्शन में काफी बदलाव आ चुका है, ऐसे में खराब ग्राउंड में उनको खेलने देना उनके खिलाफ नाइंसाफी तो है ही, उनको जोखिम में डालने के भी समान है। इसलिए, कहा जायेगा ICC T-20 WC जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है।
ICC की कई कमियां हो रही हैं उजागर
टूर्नामेंट में ICC की कई कमियां सामने आ रही हैं। टूर्नामेंट कराये जाने को लेकर ICC के कुछ फैसलों ने टूर्नामेंट के लिए उसकी तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर यह मान भी लिया जाये कि क्रिकेट व्यवसाय बन गया है तो भी कहा जायेगा कि व्यवसाय की अपनी एक मर्यादा है। दुनिया भर में क्रिकेट हिट है, लेकिन यह आयोजन की सफलता पर निर्भर है। इसके लिए पहले यह तय करना होगा कि ‘व्यवसाय’ के लिए हर चीज से समझौता न किया जाए।
ICC ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस प्रमुख मुकाबले को न्यूयॉर्क में आयोजित करने का फैसला किया, संभवतः संयुक्त राज्य अमेरिका में खेल को शामिल करने और बढ़ावा देने की दृष्टि से। लॉन्ग आइलैंड में एक खाली पार्क की पहचान की गई और फिर उसे स्टेडियम में बदल दिया गया। नासाउ काउंटी में रहने वाले कई अमेरिकी निवासी इस बंजर जगह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बदलते देखकर चौंक गए!
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: बुमराह ने पाक के जबड़े से छीना मैच, भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रनों से हराया