रनों की बौछार के बीच पंजाब और लखनऊ ने मारी बाजी, आर्या के शतक से चेन्नई चित

मंगलवार को खेले गये दोनों मैचों में आज खूब रनों की बारिश देखने को मिली। कोलकाता के इडेन गार्डेन में जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने उतने ही शानदार तरीके से उसका पीछा, मगर टीम 4 रन से पीछे रह गयी। वहीं मोहाली में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने भी खूब रन बरसाये। एक समय पंजाब की टीम बेहद संकट में घिर गयी थी, मगर प्रियांश आर्या और सुशांत सिंह ने बाजी ही पटल दी।प्रियांश आर्या आईपीएल 2025 में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले बेंगलुुरू के ईशांत किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक ठोंका था।
कोलकाता में खेला गया ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में एक समय ऐसा आ गया था कि जब लगने लगा था कि कोलकाता ये मुकाबला जीतने वाली है। लेकिन, लखनऊ के गेंदबाजों ने बाजी अपनी तरफ मोड़ दी और 4 रनों से शानदार जीत दर्ज हासिल की। इस मैच में लखनऊ के मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। यही वजह रही कि एलएसजी की टीम केकेआर को 239 रनों का लक्ष्य दे पाई। सबसे पहले मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए कुल 81 रन बनाए। मार्श ने इस मैच में कुल छह चौके और पांच छक्के लगाए।

मार्श के बाद निकोलस पूरन के बल्ले ने तूफान मचा दिया। उन्होंने कोलकाता के गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ दी। पूरन ने 36 गेंदों का सामना करते हुए कुल 87 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से सात चौके और आठ छक्के निकले। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में एडेन मार्करम ने भी 47 रनों की शानदार पारी खेली।

वहीं 239 रनों का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 234 रनों तक पहुंच गई, लेकिन केवल 4 रन से चूक गई। केकेआर के लिए अजिंक्य रहाणे ने 35 गेंदों पर 61 रन, वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों पर 45 रन और रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर नाबाद 38 रनों की पारी खेली, लेकिन ये सभी हार के अंतर को ही कम कर सके। लखनऊ के लिए आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।

ऐसा ही हाल मोहाली में देखने को मिला। जहां पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 219 रन बना डाले। लेकिन पंजाब की पारी में एक ब़ड़ा ट्विस्ट भी आया। एक समय पंजाब ने अपने 5 विकेट 83 रनों पर ही खो दिये थे। लेकिन उसके बाद प्रियांश आर्या और सुशांत सिंह ने चेन्नई के गेंदबाजों की खूब खबरली। इन दोनों बल्लेबाजों ने 71 रनों की साझेदारी कर पंजाब को बड़ी राहत दिलायी। प्रियांश 42 गेंदों में 103 रन बनाकर भौकाल मचा दिया। उन्होंने अपना पारी में 7 चौके और 9 गगनचुम्बी छक्के जड़े। सुशांत 36 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के भी लगाये। मैक्रो जॉनसन 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

चेन्नई की पारी में रचिन रवीन्द्र और डेवेन कॉन्वे ने 61 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। रचिन 35 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई के लिए सबसे बड़ी पारी कॉन्वे ने खेली वह 69 रन बनाकर रिटायर हुए। शिवम दूबे 42 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। इस तरह से चेन्नई यह मैच 18 रनों से गंवा दिया। चेन्नई की यह लगातार चौथी हार है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: एंग्लो इंडियन के गांव मैकलुस्कीगंज में हुई YBN गुरुकुलम पाठशाला की शुरुआत