झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल का निलंबन वापस लेने की तैयारी कर रही है। खबरों के अनुसार इससे सम्बंधित फाइल कमेटी के पास भेजी गयी है। बता दें कि पीएमएलए कोर्ट से पूजा सिंघल को मिली जमानत के बाद कार्मिक विभाग ने संबंधित फाइल कमेटी को भेज दी है। यह कमेटी मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में गठित है। कमेटी पूरे मामले की समीक्षा करने के बाद इस पर निर्णय लेगी। अगर कमेटी पूजा सिंघल के निलंबन को वापस लेने की सिफारिश करती है, तो इसे मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार ने मनरेमा मामले में ईडी की कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी के बाद पूजा को निल्ंबित कर दिया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ‘बॉक्सिंग’ में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया चित, अब तो WTC के फाइनल में पहुंचना हो गया मुश्किल