पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, इस्तीफा देकर की लोकसभा भंग करने की सिफारिश!

PM reached Rashtrapati Bhawan, resigned and recommended dissolution of Lok Sabha

18वीं लोकसभा के शुरुआत की प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे। समझा जाता है कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश कर दी है। बता दें कि पीएम मोदी आज ही दिल्ली में एनडीए की बैठक करने वाले हैं, जिसमें उपस्थित सभी दल एनडीए को अपना समर्थन प्रदान करेंगे। चूंकि एडीए को 293 सीटें मिली हैं, इसलिए एनडीए की सरकार बनने की प्रबल संभावना है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की तरफ से जो थोड़ी-बहुत आशंकाएं थी, वह भी एनडीए की बैठक के बाद दूर हो जायेंगी। वैसे भी दोनों नेताओं ने एनडीए के साथ होने की बात कही कह दी है।

बता दें इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की सुबह 11.30 बजे बैठक हुई, जिसमें चुनावी नतीजों की समीक्षा करने के साथ ही सरकार गठन की संभावित रूपरेखा पर भी विचार विमर्श किया गया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: टीपीडी प्रमुख चन्द्रबाबू नायडू के मन में क्या? बयान देकर मचाई हलचल!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *